Breaking

Adbox

Tuesday, January 21, 2020

What is engineering insurance इंजीनियरिंग इंश्योरेंस क्या होता है

What is Engineering Insurance


What is Engineering Insurance?

इंजीनियरिंग इंश्योरेंस क्या होता है ? 


इंजीनियरिंग इंश्योरेंस पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट होता है जो कई तरह के इंजीनियरिंग के रिस्क को कवर करती है. यह एक कंप्रिहेंसिव plan होता है जिसमें प्लांट एंड मशीनरी इरेक्शन टेस्टिंग रेस्टिंग और वर्किंग जैसे अन्य कवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाती है. फैक्ट्री एक्ट के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी लेना अनिवार्य है. मशीनरी इक्विपमेंट जैसे कि प्रेशर  प्लांट, स्टीम बॉयलर जैसे इक्विपमेंट्स में  होने वाले रिस्क को कवर करती है. क्वालिफाइड सर्वेयर्स और इंजीनियर इन मशीन की इंस्पेक्शन करते हैं उसके बाद सर्टिफिकेशन प्रोवाइड करते हैं किसी भी ऑब्लिगेशन के लिए।


इंजीनियरिंग कवर्स के प्रकार 
  • मशीनरी को ट्रांसपोर्ट करने के दौरान 
  • मशीनरी को खड़ा करने के दौरान 
  • प्लांट और इक्विपमेंट्स की एक्सीडेंटल सुरक्षा 
  • कंप्यूटर equipment और डाटा लोस्स की cover. 
  • Contract works cover- erection all risk 
  • Deterioration of stock 

Conclusion



इंजीनियरिंग इंश्योरेंस क्यों आवश्यक है --------

एक्सप्लोजन रिस्क:-  इंजीनियरिंग इंश्योरेंस एक्सप्लोजन रिस्क को कवर करने के लिए बहुत जरूरी है. एक्सप्लोजन जैसे कि स्टीम बॉयलर का फट जाना.

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन:- इंश्योरेंस कवर इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन के लिए बहुत जरूरी है अगर उसमें कंप्यूटर involved है. इस पॉलिसी की मदद से पॉलिसी होल्डर को कंप्यूटर के इंस्टॉलेशन, इनक्रीस कॉस्ट ऑफ वर्किंग और रीइंस्टेटमेंट किसी भी डाटा loss के कारण ब्रेकडाउन हो जाने का कवर उपलब्ध कराती है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Adbox